
सड़क दुर्घटना में किसान की मौत
ललितपुर । कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खोंखरा निवासी 55 वर्षीय किसान राम प्रसाद पुत्र पर्वत अहिरवार की सोमवार दोपहर सड़क हादसे में मौत हो गई। वह सुबह करीब 11.30 बजे सड़क पार कर रहे थे, तभी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में किसान की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक खेती-किसानी का कार्य करते थे। वह पांच भाइयों में दूसरे नंबर के थे तथा उनके दो पुत्र और एक पुत्री हैं। हादसे में बाइक सवार शंकर सिंह पुत्र जाहर सिंह निवासी बानोनी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दूसरा घायल व्यक्ति अभी अज्ञात बताया जा रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों का उपचार चल रहा है।




