क्राइमयूपीराज्यलोकल न्यूज़

बाइक की टक्कर दंपती घायल पाली जाखलोट मार्ग से आ रही तेज रफ्तार से एक बाइक दूसरे बाइक से टकरा गई टक्कर

Pali

बाइक की टक्कर दंपती घायल पाली जाखलोट मार्ग से आ रही तेज रफ्तार से एक बाइक दूसरे बाइक से टकरा गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि जाखलौन से आ रही बाइक पर बैठे पत्नी पत्नी बुरी तरह घायल हो गए थाना जाखलौन अंतर्गतआलापुर से राखी बांधकर लौट रहे दंपति पुष्पेंद्र लोधी उम्र 30 वर्ष रजनी उम्र 30 वर्ष अपनी ससुराल से आलापुर से थाना नाराहट के महाराजपुर लौट रही थी इसी दौरान पाली मुख्य स्टैंड के चौराहे के पास देवेंद्र तेल वाले के दुकान के सामने आगे जा रही बाइक से क्रॉसिंग करते समय बाइक से टकरा गई जिससे दंपति बुरी तरह घायल हो गए सूचना पर पहुंची में 112 गाड़ी घायल पति पत्नी कोबसीएससी अस्पताल ले गई इस दौरान दूसरी बाइक वाला मौका देखकर घटना स्थल से तेज रफ्तार में भाग गया

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button