
अमृत महोत्सव के अंतर्गत पाली पुलिस द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
पाली। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पाली पुलिस ने नगर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा में पुलिसकर्मी के नगरवासी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। यात्रा के दौरान देशभक्ति के नारों से वातावरण गूंज उठा। तिरंगा यात्रा बस स्टैंड से आरंभ होकर नगर पंचायत, मैन बाजार होते हुए रेंज चौकी से विभिन्न मार्गों से होते हुए यात्रा का समापन थाना परिसर में हुआ। जहां सभी को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता बनाए रखने का संकल्प दिलाया गया।