
राखी बंधवाने जा रहे वृद्ध की सड़क हादसे में मौत, दो घायल
ललितपुर । मध्य प्रदेश के जिला अशोकनगर अंतर्गत चंदेरी से राखी बंधवाने कार से झांसी जा रहे वृद्ध की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को प्राथमिक उपचार के दौरान जखौरा के अस्पताल ले जाया गया, जहां से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि चंदेरी निवासी 70 वर्षीय शंकर सहाय पुत्र जमुना प्रसाद अपने साथ 28 वर्षीय शुभम व 26 वर्षीय आंचल के साथ झांसी में अपनी बहन के यहां राखी बंधवाने के लिए रविवार को कार में सवार होकर जा रहा था। बताया जा रहा है कि चन्देरी से राजघाट होते हुये जखौरा मार्ग से तालबेहट से झांसी जाने के लिए कार जा रही थी। इसी बीच जखौरा रोड पर कार अचानक अनियंत्रित हो गयी, जिससे हादसा हो गया। इस हादसे में 70 वर्षीय शंकर सहाय की मौत हो गयी, जबकि शुभम व आंचल गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जखौरा के अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्रारंभिक उपचार के दौरान शंकर सहाय को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं शुभम व आंचल को अंधरूनी चोटें बतायी जा रहीं है।