युवायूपीराज्यलोकल न्यूज़
एसडीएम सदर मनीष कुमार नपा प्रशासक नियुक्त डीएम के आदेश पर संभाला नपा प्रशासक का पदभार
ललितपुर

एसडीएम सदर मनीष कुमार नपा प्रशासक नियुक्त
डीएम के आदेश पर संभाला नपा प्रशासक का पदभार
ललितपुर । जिलाधिकारी अमनदीप डुली के आदेश पर एसडीएम सदर मनीष कुमार विश्वकर्मा को नगर पालिका परिषद का प्रशासक नियुक्त किया गया है। नपा प्रशासक के रूप में कार्यभार ग्रहण करते हुये उन्होंने सभी कर्मियों को शासन की मंशा अनुरूप कार्य करने के लिए निर्देशित किया। गौरतलब है कि नपाध्यक्षा श्रीमती सरला जैन के निधन उपरान्त खाली चल रहे अध्यक्ष पद खाली था। इस कारण नगर पालिका परिषद का कार्य आंशिक रूप से प्रभावित हो रहा था। मंगलवार डीएम के आदेश पर एसडीएम सदर को नगर पालिका का प्रशासक नियुक्त किये जाने के बाद से विकास कार्यों में तेजी आने की बात कही जा रही है।