यूपीराज्यलोकल न्यूज़
पेट्रोल लेते समय बाइक सवार की हुई मौत,सेल्समैनों द्वारा दी सीपीआर, नहीं बची जान
Lalitpur

पेट्रोल लेते समय बाइक सवार की हुई मौत,सेल्समैनों द्वारा दी सीपीआर, नहीं बची जा
- ललितपुर । मड़ावरा में बाइक से अपनी बहिन के यहाँ जा रहे एक ग्रामीण की पेट्रोलपम्प पर पेट्रोल लेने के दौरान मौत हो गयी। थाना गिरार अंतर्गत पुलिस चौकी धौरीसागर के ग्राम टौरी निवासी 47 वर्षीय ग्रामीण हरबल पुत्र वंशी अहिरवार अपने ही गांव के सुकन पुत्र अठई के साथ बाइक से अपनी बहिन के घर लुहर्रा जा रहा था तब रास्ते में रनगांव में सौजना रोड पर स्थित पेट्रोलपम्प पर पेट्रोल लेने के लिये जैसे ही सुकन ने मोटरसाइकिल खड़ी को और बाइक से उतरने के दौरान हरबल अचेत होकर नीचे गिर गया। ग्रामीण को नीचे गिरते देख पेट्रोलपम्प मैनेजर एवं सेल्समैन द्वारा हरबल हालात देख 108 एम्बुलेंस सेवा को कॉल किया तथा उसे तत्काल सीपीआर दिया गया। सेल्समेनों द्वारा एम्बुलेंस पहुंचने तक हरबल के हाथ-पैर मले उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। अस्पताल में परीक्षण उपरांत चिकित्सकों द्वारा हरबल को मृत घोषित कर दिया। मृतक के साथ मौजूद सुकन अहिरवार ने बताया कि रविवार सुबह वह अपनी रिश्तेदारी में लुहर्रा जा रहा था हरबल उसके साथ बाइक पर बैठ गया तब रास्ते में पेट्रोलपम्प पर पेट्रोल लेते समय पर हादसा हो गया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया।