टॉप न्यूज़दुनियादेशधर्मपंजाबबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

पाली में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब: कांवड़ यात्रा ने रचा आस्था का महासंगम, नीलकंठेश्वर धाम बना भक्ति का केंद्र

Pali,lalitpur

पाली में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब: कांवड़ यात्रा ने रचा आस्था का महासंगम, नीलकंठेश्वर धाम बना भक्ति का केंद्र ९पाली। श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार को तुवन मंदिर ललितपुर से पाली में विराजमान नीलकंठेश्वर धाम मंदिर को निकली सबसे भव्य धार्मिक आयोजन कांवड़ यात्रा में कावड़ियों के साथ श्रद्धालु भी भगवान शिव के दरबार में नतमस्तक हुए।तुवन मंदिर से पवित्र गंगाजल लेकर 25 किलोमीटर दूर भगवान श्री नीलकंठेश्वर की नगरी पाली के बीच के ग्रामों में भी कांवड़ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया जिसमें ग्रामवासियों ने भक्तों को जल पान ग्रहण करवाया।पूरे श्रावण मास में पाली नगरी भक्ति और श्रद्धा का केंद्र बन गया था,जहां चारों ओर सिर्फ एक ही गूंज सुनाई दी – “बोल बम! हर हर महादेव!”पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी कांवड़ियों की भारी भीड़ ललितपुर से पाली में उमड़ पड़ी है,श्रद्धालु भजन-कीर्तन,डीजे और ढोल-नगाड़ों के साथ शिव की भक्ति में लीन होकर आज नगर में रही।पूरा नगर भगवा रंग में रंगा नजर आ रहा है,लोग अपने घरों और दुकानों पर भगवा झंडे,बैनर के जरिए कांवड़ियों का स्वागत कर रहे थे।प्रशासन की विशेष निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था यात्रा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस विभाग ने चौकसी बढ़ा दी थी।सी सी टी वी कैमरों से युक्त,ड्रोन की मदद से निगरानी और हर चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती ने यह सुनिश्चित किया है कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो।यातायात पुलिस ने मार्ग पर डायवर्जन प्लान लागू किया था,जिससे यात्रियों और आम नागरिकों को परेशानी न हो।क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि “हमारी टीम सतर्क थी जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्यवाही के लिए विशेष दल तैनात किए गए थे।कांवड़ियों के स्वागत मे नगर पंचायत एवं प्रशासन,पुलिस ने एक जुट होकर कार्य किया।पाली नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष तिवारी एवं पार्षद,उपजिलाधिकारी निशांत तिवारी,क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार,प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने मिलकर यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया है।कांवड़ मार्ग पर नगर पंचायत द्वारा जगह-जगह पानी की फ्री व्यवस्था,श्री नीलकंठेश्वर मंदिर जी पर चिकित्सा शिविर,एंबुलेंस,तैनात की गई।कानपुर के कलाकारों के द्वारा नृत्य,भोले व अघोरी तांडव नृत्य,भोले व हनुमान जी का विशाल स्वरूप,उज्जैनी डमरू एवं महाआरती, उज्जैन के विशाल धमाल ढोल,कांवड़ में विशाल तोपें,विशाल डी जे एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button