महरौनी में स्वाभिमानी मजदूर संगठन,ब्लॉक स्तरीय समिति निर्माण कार्यक्रम संपन्न
महरौनी,Lalitpur

स्वाभिमानी मजदूर संगठन (समस)
अखिल भारतीय स्वाभिमानी मजदूर संगठन 15 राज्यों में संचालित किया जा रहा है
ब्लॉक स्तरीय समिति निर्माण कार्यक्रम
आज दिनांक 6/8/25 को जिला -ललितपुर के ब्लॉक महरौनी में स्वाभिमानी मजदूर संगठन के माध्यम 500 परिवारों के साथ खुली बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मैं ब्लॉक समिति संघ का गठन किया गया और संगठन मजदूरों को जुड़ने कार्य कर रहा जिमसे मजदूरों को काम मिल सके उन्हे पलायन ना करना पढ़े सगठन इस उद्देश्य के साथ कार्य कर रहा है ललितपुर जिले के दो ब्लॉको में इस संगठन को चलाया जा रहा जिसमे अभी 14 ग्राम पंचायतों से शुरू किया गया है आगामी जिले के समस्त ग्राम पंचायत में शुरू किया जाना है
संगठन का उद्देश्य है मनरेगा परिवारों को 100 दिन का पूरा काम मिले जिससे उन्हें पलायन न करना पड़े
आज महरौनी ब्लॉक समिति के माध्यम से BDO सर को धन्यवाद पत्र के माध्यम से संगठन के बारे में अवगत कराया गया आगामी संगठन ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायत में कार्य करेगा और प्रशासन के माध्यम से सहयोग का पूरा आश्वासन मिला