
लाठी डंडो एवं पत्थर पटककर ग्रामीण की नृशंस हत्या
ललितपुर। सोमवार शाम को दर्जन भर आरोपियों द्वारा एकराय होकर ग्रामीण युवक पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर नृशंस हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों द्वारा युवक को आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में हँसरी निवासी मृतक के भाई शिशुपाल ने बताया कि उसका बड़ा भाई 45 वर्षीय राजेन्द्र सिंह पुत्र करनसिंह बुंदेला घर से थोड़े दूर लकड़ी का खोखा रखकर दुकान चलाता है जो सोमवार शाम राजेन्द्र दुकान बंद कर घर की तरफ जा रहा था तब गांव के ही दर्जन भर से अधिक आरोपियों द्वारा उसे घेरकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बताया गया है कि हमले में बुरी तरह रक्तरंजित राजेन्द्र निढाल होकर मौके पर ही गिर गया तब ऊपर से पत्थर पटक दिये। मामले की जानकारी मिलने पर मड़ावरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की गंभीरता को देखते हुये थाना मदनपुर पुलिस एवंमहरौनी कोतवाल राजा दिनेशसिंह भी मयफोर्स मौके पर पहुंचे। संवेदनशील गांव हँसरी में नृशंस हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी वहीं परिजनों द्वारा पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।