युवायूपीराज्यलोकल न्यूज़

दो दिन से टापू पर फंसे चरवाहे नारायण को किया रेस्क्यू 

Lalitpur

दो दिन से टापू पर फंसे चरवाहे नारायण को किया रेस्क्यू

ललितपुर । बाढ़ के पानी की वजह से दो दिन से एक टापू पर फंसे चरवाहे को एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू कर लिया गया है.।बताया गया है कि थाना जखौरा के बसवा गांव का 50 वर्षीय नारायण सिंह यादव मंगलवार को अपने ही गांव के आठ लोगों के साथ बेतवा नदी के बीच स्थित एक टापू पर भैंसे चराने गया था. शाम होने पर उसके साथ तो अपने मवेशियों के साथ वापस आ गये लेकिन नारायण सिंह वहीं कुछ देर रुक गया था. रात करीब 9 बजे राजघाट बांध से छोड़े गए पानी की वजह से बेतवा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया. इससे टापू के चारों तरफ पानी बढ़ गया. बुधवार की सुबह नारायण सिंह ने ये देखा कि उसके लिए अब वहां से निकलना मुमकिन नहीं था. जब बुधवार को भी नारायण सिंह घर नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों ने इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी. इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से एडी एम अंकुर श्रीवास्तवऔर एस डी एम मनीष कुमार पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुँचे और चरवाहे नारायण सिंह के रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ को सूचना दी. किसी तरह से नारायण सिंह के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था करवाई।गुरुवार सुबह एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद चरवाहे नारायण सिंह को उफनती नदी से बाहर निकाला. टापू से निकलने के बाद नारायण सिंह ने प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम का आभार जताया है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button