
कीचड़ वाली सड़क से निकलने को मजबूर स्कूली छात्र छात्रा
ललितपुर। ग्राम पटौरा खुर्द ब्लॉक जखौरा के छात्र-छात्राएं कीचड़ वाले रास्ते से निकलने को मजबूर । ग्राम वासियों द्वारा प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव को अवगत कराने के बाद भी नहीं दिया जा रहा ध्यान कोई और रास्ता न होने के कारण छात्र-छात्राएं मंदिर के बगल वाली रास्ता से रामस्वरूप लोधी के घर से हनुमत सिंह के घर कच्ची नहर तक के रास्ता से निकलने को मजबूर है कीचड़ युक्त रास्ता से निकलने पर बच्चों की स्कूल ड्रेस गंदी हो जाती हैं और कुछ बच्चे गिर कर चौटिल भी हो जाते हैं ।बारिश के समय निकलने में छात्र-छात्राओं व ग्राम वासियों को बहुत ही समस्या होती है ।इस सड़क को बनवाने की मांग की गई है।



