क्राइमयुवायूपीराज्यलोकल न्यूज़

गिरार के जैन मंदिर में हुई चोरी, दान पेटिका से उड़ायी नगदी

Lalitpur

गिरार के जैन मंदिर में हुई चोरी, दान पेटिका से उड़ायी नगदी

ललितपुर । बुधवार की देररात अज्ञात चोरों द्वारा दिगंबर जैन मंदिर का ताला तोड़कर चोरी की दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिये जाने से धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया। जनपद के थाना गिरार स्थित दिगंबर जैन मंदिर के पदाधिकारियों द्वारा बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक को एक ज्ञापन देते हुये बताया कि अतिशय क्षेत्र गिरारगिरी जी स्थित पार्श्वनाथ जिनालय के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा दानपेटी का ताला तोड़कर नगद धनराशि चोरी कर ली गयी जिसके शीघ्र खुलासा करने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया किसुबह जब मंदिर के पुजारी अरविंद जैन पूजा के लिये पहुंचे तब ताले टूटे पाये गये। पुजारी द्वारा समिति पदाधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी। मंदिर समिति एवं दिगंबर जैन समाज द्वारा चोरी की घटना के खुलासे की मांग की गई है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button