क्राइमयुवायूपीराज्य

सीमा पर 70 बोरी यूरिया जब्त, कालाबाजारी की आशंका

बालावेहट,पाली

सीमा पर 70 बोरी यूरिया जब्त, कालाबाजारी की आशंका

ईसी एक्ट में एफआईआर की अनुमति माँगी गई

पाली। पाली तहसील अंतर्गत थाना बालावेहट पुलिस ने अंतरराज्यीय सीमा पर रात में सघन चेकिंग के दौरान एक टाटा इंट्रा पिकअप (यूपी 94 ए.टी. 3556) से आईपीएल यूरिया की 70 बोरियां बरामद कीं। थानाध्यक्ष अजीत सिंह ने रात 10.30 बजे बरामदगी की सूचना दी। अगले दिन पूर्वाह्न में पहुँची कृषि विभाग की टीम ने जांच में पाया कि माल के संबंध में न बिल प्रस्तुत हुआ, न पीओएस रसीद। विभागीय जानकारी के अनुसार यूरिया को बिना अभिलेख मध्यप्रदेश ले जाए जाने की आशंका है। पुलिस-विभाग की संयुक्त रिपोर्ट में इसे उर्वरक नियंत्रण आदेश, 1985 व उर्वरक (परिसंचलन) आदेश, 1973 का उल्लंघन माना गया है, जो आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 3/7 के तहत दंडनीय है। वाहन और माल को थाना बालावेहट की सुपुर्दगी में रखा गया है। वाहन का मालिक/फुटकर उर्वरक विक्रेता पियूष जैन, निवासी मोहल्ला कुरयाना, वार्ड-2, पाली तथा चालक बहादुर खंगार, निवासी हजारिया, पाली बताए गए हैं। प्रशासन ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के लिए जिलाधिकारी से अनुमति माँगी है। अनुमति मिलते ही एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई होगी।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button