
गोविंद सागर बांध में डूबने से हुई BA की छात्रा की मौत
ललितपुर। ललितपुर जनपद के गोविंद सागर बांध में डूबने से हुई BA की छात्रा की मौत।बताया गया कि युवती ने घर पर कॉल करके बोला कि गोविंद सागर बांध गूंद कर जान दे रहे कॉल कट कर दिया। परीजनों ने जिसकी सूचना पुलिस को दी। परिजन और पुलिस गोविन्द सागर बांध पहुंचे जहां युवती की चप्पल गेट के पास रखी मिलीं।आनन फानन में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पहुंच कर गोता खोर की मदद से खोजबीन के दौरान युवती का शव बरामद कर लिया है।वहीं परिजन रो रो का बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।