
खूंखार हुआ आवारा कुत्ता,ग्रामीणों पर कर रहा हमला
ललितपुर । सिर पर खून सवार एक आवारा कुत्ता गांव में ख़ौफ़ का कारण बना हुआ है जो आये दिन लोगों पर हमला कर रहा है, आवारा कुत्ते के आतंक से ग्रामीणों में भय का माहौल है। मामला थाना मड़ावरा अन्तर्गत ग्राम हँसरी का है जहां एक आवारा कुत्ता आतंक का पर्याय बना हुआ है जो राहगीरों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहा है। बीते सोमवार को भी उस खूंखार कुत्ते द्वारा एक ग्रामीण समेत दो बालकों पर हमला बोल दिया जिसके काटने से तीनों लोग घायल हो गये। ग्राम सीरोन निवासी 32 वर्षीय सुरेश पुत्र दलपे पाल एक तेरहवीं के निमंत्रण में हँसरी आया था उसी दौरान आवारा कुत्ते में उसपर हमला कर कई जगह काट लिया, बुरी तरह घायल सुरेश द्वारा किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। कुछ देर बाद उसी कुत्ते ने हँसरी के ही दो बालक प्रशांत और कार्तिक पर हमला कर दिया। घायल ग्रामीण एवं बालकों को परिजनों द्वारा उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि तीन लोगों के अलावा कई अन्य लोगों पर भी वह हमला कर चुका है।