युवायूपीराज्यलोकल न्यूज़

ऊपर गिरे नाग का फन हाथों से कुचला,साँप मारने के बाद युवक की हालत खराब

Lalitpur

ऊपर गिरे नाग का फन हाथों से कुचला,साँप मारने के बाद युवक की हालत खराब

ललितपुर । घर में बिस्तर में छिपा बैठा सांप अचानक ऊपर गिरने से भयभीत युवक द्वारा नाग को हाथ से पकड़ कर उसका फन मसल दिया। जहरीले नाग से अपनी जान बचाने के लिये अंजाम दी गयी इस घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं वहीं साँप को इस तरह मसल देने वाला युवक भी अब भयभीत है। मामला थाना मड़ावरा के ग्राम तिसगना का है जहाँ 32 वर्षीय गोविंद पुत्र छन्दू अहिरवार रविवार दोपहर गांव से बाहर खेतों के नजदीक बने अपने मकान में पहुंचा और बिस्तर उतारते समय एक जहरीला सांप उसके हाथ में लिपट गया। गोविंद ने डर के मारे सांप का फन अपनी मुट्ठी में भीच लिया और जोर से मसल दिया। सांप द्वारा काट लेने की आंशका से वह जोर से चीखने लगा जिसे सुनकर उसकी माँ और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। काफी समझाने पर भी गोविंद ने सांप को नहीं छोड़ा और रोता रहा, लगभग आधा घंटे बाद जब सांप में कोई हरकत नहीं दिखाई दी तब ग्रामीणों द्वारा साँप को हटाकर सहमे हुये गोविंद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। चिकित्सकों द्वारा परीक्षण उपरान्त गोविंद के शरीर पर सांप काटने के काटने का कोई निशान नहीं पाया गया।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button