Lalitpur: जीवित बेटी को मृत घोषित कर दी शोकसभा, बिना बताये की थी शादी
Lalitpur

Lalitpur: जीवित बेटी को मृत घोषित कर दी शोकसभा, बिना बताये की थी शादी
निधन संदेश के साथ पोस्टर छपवाकर बांटे। संदेश में लिखा कि उनकी द्वितीय पुत्री का 30 जुलाई को आकस्मिक निधन हो गया है, 12 अगस्त को विद्या बिहार में सुबह 9 बजे शोकसभा रखी गई है।
जनपद के कस्बा मड़ावरा में एक परिवार की बेटी 30 जुलाई को एक लड़के साथ भाग गई थी। 6 अगस्त को युवक ने अपनी फेसबुक आईडी पर लड़की के साथ शादी करने का प्रमाणपत्र और फोटो पोस्ट कर दी। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होते ही परिवार वालों ने लड़की से रिश्ता खत्म करने का निर्णय लिया। परिजनों ने सोनम की तस्वीर और निधन संदेश के साथ पोस्टर छपवाकर नाते-रिश्तेदारों में बांटे। उक्त संदेश में लिखा था कि उनकी द्वितीय पुत्री का 30 जुलाई को आकस्मिक निधन हो गया है और 12 अगस्त को विद्या बिहार में सुबह 9 बजे शोकसभा रखी गई है। जीवित लड़की के शोक संदेश फोटो सहित बांटने का मामला सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहा और लोगों ने तरह-तरह के कमेंट भी किए। मंगलवार को तय तिथि पर परिजनों ने जीवित लड़की की शोकसभा आयोजित कर दी। जिसमें करीब दो सौ लोग उपस्थित हुए और लोगों ने अपने अपने विचार इसमें रखे। किसी ने कहा कि बेटियों की शादी समय पर करनी चाहिए तो किसी ने इसे पिता के लिए सबसे बड़ी पीड़ा बताया। कुछ लोगों ने परिवार के इस निर्णय को साहसिक करार दिया।