
शराब के नशे में पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट
ललितपुर । शराब के नशे में धुत्त एक युवक ने अपने ही पिता पर लाठियों से प्राणघातक हमला कर दिया। इस हमले में घायल पिता की मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि थाना गिरार अंतर्गत ग्राम हीरापुर निवासी गुंजा कुशवाहा का उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हा गया था। इस विवाद को बढ़ता देख गुंजा के पिता गोरेलाल ने बीच-बचाव करते हुये दोनों को अलग कर दिया। इस दौरान गुंजा ने गुस्से में अपने पिता पर लाठियों से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिये, जिससे उसके पिता की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद से गांव में कोहराम की स्थिति बनी हुयी है।