
पाली थाना परिसर में शांति व्यवस्था एवं आगामी त्यौहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
पाली (ललितपुर) – पाली थाना परिसर में आगामी रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस एवं कृष्ण जन्माष्टमी के मद्देनज़र पाली थाना परिसर में आज शांति समिति (पीस कमेटी) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी निशांत कुमार तिवारी क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार भारद्वाज ने की।
बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापारी , गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों तथा सभी धर्मों के समुदाय प्रमुखों ने हिस्सा लिया। बैठक में आगामी त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने, परंपराओं का पालन सुनिश्चित करने, एवं आपसी सौहार्द बनाए रखने पर विशेष ज़ोर दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाहों या सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं को लेकर सख़्ती बरती जाएगी। सभी से आग्रह किया गया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
उपजिलाधिकारी निशांत कुमार तिवारी ने सभी से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह त्योहार सभी समुदायों के बीच भाईचारे और समरसता का प्रतीक हैं, और प्रशासन की प्राथमिकता है कि इन्हें शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जाए।
क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार भारद्वाज ने कहा कि आप सभी आपसी में भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाएं पुलिस आपकी सेवा में हैं।
पाली थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने कहा कि नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखें कोई भी व्यक्ति शराब पी का उत्पादन मचाता है एवं अपवाह कहलाता है उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे पुलिस आपका नाम गोपनीय रखेगी और शांति व्यवस्था भंग करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष कुमार तिवारी ने कहा कि आप सभी नगर को साफ स्वच्छ बनाए रखें। साफ स्वच्छ वातावरण में ही आप सभी को आगामी पर्व मनाए। आप सभी के लिए आगामी पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाइयां।




