टॉप न्यूज़दुनियादेशयुवायूपीराज्यलोकल न्यूज़

दो सगे भाइयों की बाइकें आपस में भिड़ीं, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल,परिजनों में कोहराम

lalitpur


ललितपुर ।तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के पठौरिया के पास दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की बाइकें आमने-सामने टकरा गईं। इस हादसे में बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।जानकारी के अनुसार, मृतक अनिल (45) पुत्र रमेश सफाई कर्मचारी था और बाइक से माताटीला की ओर जा रहा था। वहीं उसका छोटा भाई सुनील (40) स्कूटी से ग्राम फुटेरा से मांस लेकर लौट रहा था। इसी दौरान पठौरिया के पास दोनों भाइयों की बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल सुनील को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। अनिल की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button