सदर विधायक ने प्राकृतिक आपदा के मृतक के परिजनों को चार लाख रुपए का सौंपा स्वीकृति पत्र
ललितपुर

सदर विधायक ने प्राकृतिक आपदा के मृतक के परिजनों को चार लाख रुपए का सौंपा स्वीकृति पत्र
ललितपुर । ब्लॉक बार अंतर्गत ग्राम लड़वारी के मजरा नीमखेरा में बुजुर्ग महिला की खपरैल के मकान के नीचे दबने से मौत हो गई थी, वहीं परिवार के दो लोग घायल हो गए थे। गुरुवार को सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने पीड़ित परिजनों को चार लाख रुपए का स्वीकृति पत्र सौपकर ढ़ांढस बंधाया, साथ ही उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया।ब्लॉक बार के ग्राम लड़वारी के नीमखेरा निवासी प्रकाश कुशवाहा अपनी पत्नी सियाबाई व दो बच्चियों के साथ 19 जुलाई को खपरैल के मकान में सो रहे थे। सुबह पांच बजे अत्यधिक बारिश के कारण बारिश खपरैल का मकान गिर गया। जिसमेें प्रकाश की पत्नी सियाबाई की मलबे के नीचे दबने के मौत हो गई थी। वहीं प्रकाश व उनकी दोनों बच्चियां घायल हो गई थीं।इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष हरपाल सिंह सिसोदिया, ग्राम प्रधान अर्जुन सिंह परमार, बृजेन्द्र सिंह परमार, थानाध्यक्ष अजमेर सिंह भदौरिया, हल्कन कुशवाहा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन