दुनियादेशयूपीराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

जिलाधिकारी ने बैंकों में जाकर की सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा की,15 तक का अल्टीमेटम

Lalitpur

जिलाधिकारी ने बैंकों में जाकर की सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा की,15 तक का अल्टीमेट

ललितपुर । बुधवार को जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी एवं मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा हेतु स्वयं बैंकों का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक की गांधीनगर शाखा में जिलाधिकारी द्वारा पत्रावलियों का निरीक्षण किया गया एवं कुछ आवेदकों से वार्ता कर उनकी समस्या के बारे में भी जानकारी ली। एचडीएफसी बैंक, ललितपुर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा आवेदकों से वार्ता कर उनकी समस्याओं का समाधान किया गया। शाखा प्रबन्धक को लंबित आवेदन पत्रों को 15 जुलाई तक निस्तारित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि बैंकों को वित्तीय वर्ष में प्राप्त लक्ष्य की पूर्ति के लिए वित्तीय वर्ष के अन्त की प्रतीक्षा न करते हुए प्राप्त वार्षिक लक्ष्य को समय से पहले ही पूर्ण कर लिया जाय तथा बैंकों को प्राप्त ऋण पत्रावलियों का निस्तारण आवेदकों के सम्पर्क स्थापित करने के बाद ही किया जाय। महिला उद्यमी के प्राप्त आवेदनों पर संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाए, उनसे अनावश्यक दस्तावेज की मांग न की जाए। जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि आप समस्त बैंकों की शाखाओं से उनके द्वारा वित्त पोषित इकाईयों में से कोई एक सबसे अच्छी इकाई का विवरण उपलब्ध करायें।

इसी के क्रम में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा विकास भवन का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया तथा शाखा प्रबन्धक को बैंक द्वारा स्वीकृत प्रकरणों को शीघ्र वितरण के लिए निर्देशित किया गया एवं लम्बित आवेदन पत्रों के निस्तारण के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button