क्राइमबॉलीवुडमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

नाले में गिरा बालक, डूबने से मौत

मड़ावरा अंतर्गत ग्राम रमेशरा

Lalitpur News: फिसलकर नाले में गिरा बालक, डूबने से मौत

ललितपुर। घर के पास से गुजरे नाले के पानी में आठ वर्षीय बालक फिसलकर गिर गया। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। बालक अपनी छोटी बहन के साथ शौचक्रिया करने के लिए नाले के समीप गया था।

थाना मड़ावरा अंतर्गत ग्राम रमेशरा निवासी राकेश ने बताया कि उसके छोटे भाई रामकुमार के घर के समीप से ही एक नाला गुजरा है। बृहस्पतिवार रात को हुई बारिश से नाले में पानी बह रहा था। शुक्रवार सुबह रामकुमार का आठ वर्षीय पुत्र आर्यंश अपनी तीन वर्षीय छोटी बहन रियांश के साथ नाले के समीप शौचक्रिया के लिए गया था। इस दौरान आर्यंश फिसलकर बहते हुए नाले में गिर गया। यह देख छोटी बहन दौड़ती हुई घर की ओर गई तो रास्ते में बड़े पापा राकेश मिले। राकेश को रियांशी ने रोते हुए आर्यंश के नाले में गिर जाने की बात बताई। राकेश भागकर नाले के पास पहुंचा और पानी में कूदकर आर्यंश को तलाशने लगा। लेकिन, सफलता नहीं मिली।

विज्ञापन

इस बीच गांव के लोगों को सूचना मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गए। लोगों की मदद से नाले में खोजबीन की गई तो करीब सौ मीटर की दूरी पर झाड़ियों के बीच आर्यंश फंसा हुआ मिला। आनन फानन परिजन आर्यंश को लेकर महरौनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के बड़े पापा राकेश के मुताबिक आर्यंश दो बहनों का इकलौता भाई था और कक्षा दो में पढ़ाई करता था

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button