थाना मदनपुर अंतर्गत ग्राम अमौदा निवासी सोन सिंह के मुताबिक शनिवार सुबह वह अपने खेत में बोयी गई सोयाबीन की फसल को देखने के लिए घर से जा रहा था। वह खेत के पास ही पहुंचा था कि यहां एक आम के पेड़ पर युवक का शव लटका दिखा। शव उसके छोटे भाई भानुप्रताप (23) का था। गांव के लोग व परिजन भी मौके पर पहुंचे। मृतक दो भाइयों में छोटा था। थानाध्यक्ष मदनपुर राजपाल सिंह ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है
विज्ञापन
