क्राइमदेशमध्य प्रदेशयुवायूपीराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़

चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

ललितपुर

चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

ललितपुर। जाखौरा अंग्रेजी शराब की दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने चोरी में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी गया सामान बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह एवं क्षेत्राधिकारी ,सदर अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में थाना जखौरा पुलिस द्वारा थाना जखौरा पर पंजीकृत मु.अ.सं.- 0291/2025 धारा 305/317(2) BNS में वांछित अभियुक्तगण संतोष कुशवाहा पुत्र रामस्वरूप उम्र करीब 24 वर्ष रामसिंह पुत्र रामप्रसाद उम्र करीब 25 वर्ष धनीराम पुत्र अजुद्दी उम्र करीब 24 वर्ष नि०गण जखौरा रोड बांसी थाना जखौरा जिला ललितपुर को श्रीराम क्रेसर ग्राम आलापुर थाना जखौरा ललितपुर से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किये गये 6000 रुपये व 10 बियर (किंगफिशर) की केन व 35 क्वार्टर (ब्लेन्डर्स प्राइड) को बरामद किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।वादी मुकदमा द्वारा थाना जखौरा पर प्रार्थना-पत्र देकर अवगत कराया था कि अभियुक्तगण द्वारा वादी की कम्पोजिट अंग्रेजी शराब/बीयर की दुकान का ताला तोड़कर दुकान से ब्लेन्डर ब्राण्ड के क्वार्टर की एक पेटी, 12 नग किंगफिशर तथा नगद रुपयो की चोरी कर लेने के सम्बन्ध में सम्बन्ध में दिया गया था। प्रार्थना-पत्र के आधार पर थाना जखौरा पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया था । घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमे गठित की गयी थी । धरातलीय सूचना, सर्विलांस व अन्य एकत्रित तकनीकी/वैज्ञानिक साक्ष्यों की मदद से अभियुक्त संतोष उपरोक्त उपरोक्त आदि तीन को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार करने वाली टीम निरीक्षक हरिनाथ सिंह प्रभारी थाना जखौरा उ.नि. अभिषेक पवार का. कमलेश पाल का. अमिताब पाल आदि शामिल रहे।

विज्ञापन

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button