
शराब के नशे में मजदूर ने खाया जहर:ललितपुर में 40 साल के व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत, दो महीने पहले ही लौटा था घर

ललितपुर के ग्राम पूराकलां में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। 40 वर्षीय कन्छेदी रजक ने शराब के नशे में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन उसे तालबेहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।
स्थिति गंभीर होने पर उसे ललितपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। बुधवार को उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता प्रागी रजक के अनुसार, कन्छेदी पांच भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था। उसका एक पुत्र है।
पुलिस मामले की जांच कर रही
वह मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था। दो महीने पहले ही वह दूसरे जिले से मजदूरी करके घर लौटा था। घटना मंगलवार शाम की है। जब कन्छेदी शराब के नशे में घर आया और विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।