क्राइममध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

थाना मदनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 वांछित वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

ललितपुर

थाना मदनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 वांछित वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
ललितपुर । ललितपुर जनपद के थाना मदनपुर क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए फरार चल रहे तीन वांछित वारंटी अभियुक्तों को दबोच लिया है। ये आरोपी विभिन्न आपराधिक मामलों में न्यायालय द्वारा वांछित थे और काफी समय से गिरफ्तारी से बचते फिर रहे थे। थाना मदनपुर पुलिस की इस कार्रवाई से न सिर्फ क्षेत्र में कानून-व्यवस्था का संदेश गया है, बल्कि आम जनता में भी पुलिस की सक्रियता को लेकर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। पुलिस अधीक्षक, ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद ललितपुर कालू सिंह एवं क्षेत्राधिकारी,

मडावरा कृष्ण कुमार मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में वाँछित/वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मदनपुर पुलिस द्वारा थाना मदनपुर पर 1. सम्बन्धित NBW मु0नं0 1164/20 धारा 60 आभि0 अधि0 भान सिंह पुत्र बहादुर सिंह उम्र 52 वर्ष नि0ग्राम उल्दनाखुर्द थाना मदनपुर जिला ललितपुर 2 सम्बन्धित NBW मु0नं0 723/19 धारा 60 आभि0 अधि0. सोवरन पुत्र गोकुल यादव उम्र 35 वर्ष नि0ग्राम उल्दनाखुर्द थाना मदनपुर जिला ललितपुर 3. NBW मु0नं0 1011/19 धारा 60 आभि0 अधि0 लाखन सिंह पुत्र टेक सिंह उम्र 27 वर्ष नि0ग्राम दिदौनिया थाना मदनपुर जनपद ललितपुर सम्बन्धित वारण्टीगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।

विज्ञापन

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button