
*एसपी ने पुलिस लाइंस में ली परेड की सलामी*
*प्रशिक्षु आरक्षियों को परेड की बारीकियों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी*
*ललितपुर*। पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक द्वारा शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी । इसके उपरांत परेड का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया । रिक्रूट आरक्षियों की परेड जैसे- खड़े होने, सावधान,विश्राम, मार्च करने के सही तरीके, टर्न-आउट, एकसाथ टोली में फॉल-इन होना आदि के विषय में निरीक्षण कर प्रशिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।तत्पश्चात रिज़र्व पुलिस लाइन्स में स्थित क्वार्टर गार्द, स्टोर, आर्मरी, कैन्टीन, सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम एवं पुलिस लाइन की विभिन्न मदों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को साफ-सफाई व उचित रख-रखाव हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान एसपी द्वारा आरटीसी मेस का निरीक्षण किया गया । मेस में साफ-सफाई रखने, खाने की उच्च गुणवत्ता रखने व मौसमी सब्जियां इस्तेमाल करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।यू0पी0-112 के वाहनों को चेक किया गया तथा उसमें कार्यरत अधि0/ कर्म0गण को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक इवेन्ट की सूचना पर शीघ्र-अतिशीघ्र पहुंचकर , पीडित की हरसंभव मदद करें तथा पीड़ित के साथ शिष्टतापूर्वक व्यवहार करना सुनिश्चित करें। आदेश कक्ष में अर्दली रुम के दौरान अधि0/कर्म0गण के द्वारा प्रेषित किये गये प्रशिक्षण रजिस्टर, रिज़र्व पुलिस लाइन्स की विभिन्न मदों के रजिस्टरों का सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। परेड में शामिल पुलिस अधि0/कर्म0गण से उनकी समस्याओं को सुनकर, सम्बन्धित को अविलम्ब निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात, राजेश कुमार श्रीवास्तव व प्रतिसार निरीक्षक जगदीश चन्द्र व अन्य पुलिस अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे ।
विज्ञापन