पुलवारा/ललितपुर। साइबर ठग ने आंगनबाड़ी विभाग का अधिकारी बनकर पत्नी के प्रसव के पैसे भेजने के नाम पर युवक से 54 हजार रुपये ठग लिया। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
थाना बार अंतर्गत ग्राम गैंदोरा निवासी पीड़ित राजाबाबू बुंदेला ने थाना बार पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि उसके यहां एक सप्ताह पूर्व बच्ची हुई थी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का फोन पत्नी के रजिस्ट्रेशन के लिए आ रहा था। इसी दौरान एक कॉल आई। उसने अपने आप को आंगनबाड़ी विभाग का अधिकारी बताया। कहा कि उसकी पत्नी का जो प्रसव हुआ है, उसका रुपया पत्नी के खाते में भेजना था, लेकिन खाता बंद है। उसने राजाबाबू के फोन पे नंबर पर 8000 रुपये भेजने की बात कही। कॉल करने वाले ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के नाम का हवाला दिया था, जिससे वह झांसे में आ गया। राजाबाबू ने अपना फोन पे नंबर बता दिया। साइबर ठग ने पैसा चेक करने करने की बात कही और एक नंबर डालने को कहा। जब उसने बैलेंस चेक किया तो उसके खाते से 54414 रुपये कट ग