क्राइममध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
ललितपुर में चोरों के हौसले बुलंद महरौनी में लाखों के जेवरात की चोरी, जनपद में नहीं थम रही चोरी की घटनाएं
महरौनी

ललितपुर में चोरों के हौसले बुलंद महरौनी में लाखों के जेवरात की चोरी, जनपद में नहीं थम रही चोरी की घटनाएं
ललितपुर। महरौनी में देर रात में चोरों ने एक मकान से की लाखों की चोरी। घर में एक महीना पहले शादी हुई। उसका जेवरात व परिवार का एक साथ रखा हुआ अलमारी में । चोरों छत का गेट लगाना भूल गए रात चोरों ने घर ढावा बोल दिया। सुबह जब नीद खुली अलमारी का सामान फैला हुआ । परिजनों में मचा हड़कम। पीड़ित का नाम जगभान पटेल। थाना महरौनी स्वामी विवेकानंद स्कूल के पीछे का है। पीड़ित द्वारा जिसकी सूचना तत्काल महरौनी पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही महरौनी पुलिस सूचना स्थल पर पहुंची और जांच में जुटी।
विज्ञापन