देशधर्ममध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

पांच की मौत से पहले का वीडियो: स्वीमिंग पूल पर पत्नी के साथ डांस करता दिखा दानिश, पलभर में छिन गईं खुशियां

हापुड़ के हाफिजपु

पांच की मौत से पहले का वीडियो: स्वीमिंग पूल पर पत्नी के साथ डांस करता दिखा दानिश, पलभर में छिन गईं खुशियां

Five people died in an accident in Hapur Hafizpur police station area, Danish's video went viral

हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एनएच 334 पर बुधवार रात करीब साढ़े 10.30 बजे गलत साइड जा रहे कैंटर ने बाइक सवार दानिश (35), उसकी बेटी मायरा (8), सुमायरा (6), दानिश का भतीजा समर (8), पड़ोसी वकील का इकलौता बेटा माहिम (12) को कुचल दिया था। जिसमें पांचों की मौत हो गई थी। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद चार शव मोहल्ला मजीदपुरा व माहिम का शव रफीकनगर पहुंचा। शवों के पहुंचते ही मोहल्लों में चीत्कार मच गई। परिजन जहां बेसुध थे, वहीं मोहल्ले के लोगों की आंखें भी नम हो गई। कई घरों में चूल्हे तक नहीं जले। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

खुशी के कुछ घंटों के बाद उजड़ गई रेशमा की दुनिया
बुधवार की दोपहर करीब एक बजे राजमिस्त्री का काम करने वाला रफीकनगर निवासी दानिश अपनी पत्नी रेशमा, दो बेटी मायरा, सुमायरा, पड़ोसी वकील के बेटे माहिम, बेटी इंशा, मजीदपुरा में रहने वाले भाई सरताज के बेटे समर व एक अन्य पड़ोसी तनवीर व अन्य बच्चों के साथ हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव मुर्शदपुर स्थित एक स्वीमिंग पूल में नहाने के लिए गया था। कई घंटों तक वहां मौज मस्ती की। घटना से पहले स्वीमिंग पूल पर पत्नी के साथ डांस करने का दानिश का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। लेकिन यह खुशी ज्यादा देर नहीं ठहरी। वहां से लौटते समय पड़ाव के पास मिनी लैंड स्कूल के सामने हुए इस हादसे में दानिश और उसकी बाइक पर सवार बच्चे की मौत हो गई।

दानिश की बाइक पर उसकी दो बेटियां की भी मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी रेशमा पड़ोसी तनवीर के साथ दूसरी स्कूटी पर सवार थी। परिवार में अब केवल रेशमा ही बची है। उसकी पूरा परिवार उजड़ गया और वह रात से ही बेसुध है। उसके पति और बच्चों के शवों को भी पोस्टमार्टम के बाद मजीदपुरा में भाई सरताज के घर लाया गया।

बड़ी मन्नतों के और दुआ के बाद हुआ था माहिम
हादसे में मारा गया 12 साल का माहिम भी तीन बहनों का सबसे छोटा इकलौता भाई था। परिजनों ने बताया कि तीन बहनों के बाद परिवार के लोगों की बड़ी ही मन्नतों और दुआ के बाद माहिम का जन्म हुआ था। लेकिन इस हादसे के बाद इस घर का इकलौता चिराग बुझ गया। माहिम का पिता वकील उर्फ गुल्लू धीरखेड़ा स्थित एक फैक्टरी में मुनीम का काम करता है। मां शगुफ्ता का भी रो रोकर बुरा हाल था।

विज्ञापन

समर का इसी महीने था जन्मदिन, धूमधाम से मनाने की थी तैयारी
सरताज का भी रो रोकर बुरा हाल था। सरताज ने बताया कि उनके बेटे समर का इसी माह जन्मदिन था और समर की मां शाहीन ने इस बार जन्मदिन धूमधाम से मनाने की बात कही थी। हालांकि गमजदा सरताज बेसुध होने के बाद जन्मदिन की तारीख तक नहीं बता पाए। समर पांच बच्चों में चौथे नंबर का था।

दानिश ने ही मुर्शदपुर में बनाया था स्वीमिंग पूल
परिजनों ने बताया कि गांव मुर्शदपुर में दानिश ने ही कुछ महीने पहले इस स्वीमिंग पूल को बनाया था। इसके साथ ही यहां कुछ कमरे भी बनाए गए थे। यह स्वीमिंग दिल्ली के रहने वाला एक व्यक्ति का है। जिसके बाद दानिश की मालिक से जान पहचान होने के बाद उसने वहां मौज मस्ती का प्लान बनाया था।

टोल बचाने के चक्कर में गलत दिशा में दौड़ाया कैंटर
पुलिस की माने तो टोल बचाने के चक्कर में कैंटर चालक एक कट से हाईवे के गलत दिशा में हो गया। इसके बाद कैंटर चालक ब्रजनाथपुर नहर की पटरी होते हुए धौलाना मसूरी मार्ग पर पहुंच जाता। लेकिन इससे पहले ही यह हादसा हो गया।

पुलिस ने मामले में दर्ज की रिपोर्ट
हादसे को लेकर अधिकारी रात से ही नजर बनाए रहे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर जमे रहे। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मामले में देर रात ही पीड़ित सरताज की तहरीर पर कैंटर के अज्ञात चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुदकमा दर्ज कराया गया है। कैंटर चालक की तलाश की जा रही है।

 

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button