क्राइमदेशधर्मपंजाबबिहारमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

up में 9 बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के संग मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया

कासगंज

UP के कासगंज जिले में नौ बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के संग मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। प्रेमी हनीफ संग पत्नी रीना ने पहले छाती पर बैठकर पति रतिराम का गला दबाया। घुटने से सीने पर कई बार जोरदार वार किए। इतने से गुस्सा शांत नहीं हुआ तो हनीफ ने दांतों से उसकी नाक काट ली। इससे रतिराम की मौके पर ही मौत हो गई। 

Mother of nine children along with her lover killed her husband, both accused arrested

कासगंज के पटियाली क्षेत्र के भरगैन में नौ बच्चों की मां रीना ने प्रेमी हनीफ के साथ मिलकर पति रतिराम (50) की हत्या कर दी। बेरहम पत्नी ने शव ट्यूबवेल के हौज में फेंक दिया। महिला अपने बच्चों को छोड़कर प्रेमी के संग फरार हो गई थी। दोनों आरोपियों को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सोमवार को दरियावगंज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। पुलिस को इनसे मिली जानकारी के मुताबिक प्रेम संबंध में बाधा बनने पर दोनों ने रतिराम की हत्या की थी। रतीराम अपनी पत्नी रीना व बच्चों को साथ लेकर ईंट भट्ठों पर मजदूरी करने के उद्देश्य से लगभग एक हप्ता पूर्व भरगैन आया था।

रोते बिलखते बच्चों को छोड़ प्रेमी संग फरार हुई मां
प्रेम संबंधों को लेकर दोनों पति पत्नी के बीच 17 जून को मारपीट हो गई और 18 जून की रात से रतीराम गायब हो गया। 20 जून को रीना सभी बच्चों को छोड़कर प्रेमी के संग फुर्र हो गई। 21 जून को कस्बे के लोगों ने सड़क किनारे एक बंद पड़े भट्टे पर बच्चों को रोते बिलखते देखा तो घटना की सूचना यूपी सौ व कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने रतीराम के परिजनों को खोजने का प्रयास किया और तो वहीं 21 जून को रतीराम के भाई अरविंद ने कोतवाली में रतीराम की गुमशुदगी दर्ज कराते हुए रीना और उसके प्रेमी हनीफ पर रतीराम को गायब करने का आरोप भी लगाया था।

22 जून को लगभग 10 बजे राहगीरों व कस्बे के लोगों को बहुत अधिक बदबू आती महसूस हुई। जब बदबू बर्दाश्त से बहार हुई तो कुछ कस्बे के लोगों ने इधर उधर खोज करने की कोशिश की कि बदबू कहां से आ रही है। तभी किसी की नजर पानी की कुंडी में गई जिसको देखकर लोगों के होश उड़ गये। एक व्यक्ति के पैर ऊपर दिख रहे थे और उसका सिर पानी मे डूबा हुआ था।

लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुचीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारतीय, सीओ संतोष कुमार, कोतवाली निरीक्षक राम बकील सिंह भारी पुलिस बल और फोरेंसिक विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और गहनता से निरीक्षण कर शव कुंडी से बहार निकाला। शव की पहचान रतीराम के रूप में हुई।

ट्यूबवेल की हौज में मिली थी लाश
जानकारी के मुताबिक, पटियाली के भरगैन कस्बा में 22 जून को ट्यूबवेल की हौज में रतिराम निवासी गांव उलियापुर थाना कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद की सड़ी-गली लाश मिली थी। रतिराम के भाई अरविंद ने भाभी रीना और उसके प्रेमी हनीफ निवासी कस्बा भरगैन थाना पटियाली के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने सोमवार को बताया कि रतिराम की हत्या करने वाली पत्नी रीना और उसके प्रेमी हनीफ को दरियावगंज रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया।

एक साल से इस मौके की तलाश में थी रीना
हत्यारोपी पत्नी रीना ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह हनीफ से प्यार करती है। जिसका रतिराम विरोध करता था। शराब पीकर झगड़ा करता था। एक साल पहले से वह प्रेमी हनीफ के साथ मिलकर उसकी हत्या का प्लान बना रही थी। 18 जून की रात इसी के तहत रीना ने हनीफ के साथ मिलकर रतिराम की हत्या कर दी।

खेत में छिपाए खून से सने कपड़े
हनीफ ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने हत्या के दौरान दांतों से रतिराम की नाक काट ली। इससे उसके कपड़ों पर खून लग गया। जिसे उसने खेत में ही गड्ढा खोदकर दबा दिया। फिर लाश को ट्यूबवेल की हौज में फेंककर दोनों फरार हो गए थे। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर खून से सने कपड़े खेत से बरामद कर लिए हैं।

तीन बच्चों की हो चुकी है शादी, बाबा के पास रहेंगे छह बच्चे
रतिराम और रीना के नौ बच्चे हैं। तीन की शादी हो चुकी है। जबकि छह उनके साथ भरगैन में रहते थे। पति को मौत के घाट उतारने के बाद रीना छह बच्चों को अकेला छोड़कर प्रेमी हनीफ के साथ फरार हो गई थी। रतिराम की हत्या हो चुकी है और रीना उसके कत्ल के इल्जाम में सलाखों के पीछे पहुंच चुकी है। ऐसे में पुलिस ने उनके छह बच्चों को बाबा के सुपुर्द कर दिया है। वो बच्चों को साथ में फर्रुखाबाद ले गए हैं।

रतिराम के हत्या के मामले में पत्नी रीना और हनीफ को दरियावगंज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। रतिराम इसमें बाधा बन रहा था इसलिए दोनाें ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। -राजेश भारती, एएसपी

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button