
पाली बस स्टैंड जाखलौन रोड पर हुआ भीषण सड़क हादसा एक युवक गंभीर रूप से घायल
पाली। पाली कस्बा में देर शाम बस स्टैंड जाखलौन रोड पर ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार चालक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहा है। मोटरसाइकिल की टक्कर ट्रैक्टर में लगे पंजा की चपेट में आ गया।जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना स्थल पर मौजूद लोगों द्वारा एंबुलेंस बुलाकर एंबुलेंस के जरिए बाइक सवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरधा उपचार के लिए भेज दिया गया। जैसे ही सूचना पाली पुलिस को मिली पाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस द्वारा जानकारी दी गई की ट्रैक्टर चालक पाली निवासी है तो वहीं मोटरसाइकिल चालक भी पाली निवासी बताए जा रहे हैं। ट्रैक्टर चालक का नाम देवेंद्र कुशवाहा निवासी खेल स्टेडियम के पास थाना पाली, मोटरसाइकिल चालक अरविंद कुशवाहा बस स्टैंड निवासी पाली बताई जा रहे हैं।