क्राइमटॉप न्यूज़दुनियादेशपंजाबबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्य

मां और बेटे व बेटी को गोली मारने के बाद एक युवक ने खुदकुशी कर ली

आजमगढ़

आजमगढ़ में मां और बेटे व बेटी को गोली मारने के बाद एक युवक ने खुदकुशी कर ली। घटना में तीन की मौत हो गई, जबकि बेटी की हालत गंभीर है। युवक दो महीने पहले बहनोई से विवाद के बाद जेल गया था। जानें पूरी कहानी

young man shot his mother, son and daughter then suicide himself three died in Azamgarh

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में मां और बेटे की हत्या के बाद एक युवक ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। आरोपी ने मासूम बेटी को भी गोली मारी, वो अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है। बेटी की हालत गंभीर है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, बहनोई से विवाद के बाद जेल जाने और दो महीने पहले जेल से छूटकर आने बाले सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर निवासी नीरज पांडेय (32) ने मंगलवार की दोपहर पिस्टल से अपनी मां चंद्रकला (55), बेटी शुभी (7) और बेटे संघर्ष (4) को गोली मार दी। इसके बाद खुद को भी गोली मार ली।

young man shot his mother, son and daughter then suicide himself three died in Azamgarh
आरोपी नीरज का फाइल फोटो – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मां-बेटे की मौके पर मौत
इस पूरी घटना में नीरज और उसकी मां की मौके पर ही मौत हो गई। मासूम बेटे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। नीरज के पड़ोसियों के मुताबिक, मंगलवार को नीरज की अपनी पत्नी से कुछ कहासुनी हुई थी। इसके बाद ही उसने घातक कदम उठा लिया।
पत्नी-बच्चे के साथ आरोपी नीरज(फाइल फोटो) – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
दो माह पहले जेल से छूटकर आया था नीरज
पुलिस भी वारदात के पीछे पारिवारिक विवाद बता रही है, लेकिन विवाद क्या था, यह नहीं बता पा रही है। नीरज का वाराणसी में रहने वाले बहनोई से विवाद हुआ था। वह असलहा लेकर बहनोई को मारने गया था। इस मामले में चोलापुर पुलिस ने उसे जेल भेजा था। वह दो महीने पहले ही जेल से छूटकर आया था।
young man shot his mother, son and daughter then suicide himself three died in Azamgarh
घटनास्थल पर जमा लोग – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सोमवार को ही वाराणसी से घर आया था युवक
सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर निवासी नीरज पांडेय अपने परिवार के साथ वाराणसी में रहता था। वह वहां पर पेट्रोल पंप पर गाड़ियों में तेल भरता था। एक सप्ताह पहले उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ घर आई थी। सोमवार की शाम वह भी वाराणसी से घर पहुंचा था।
बच्ची शुभी का फाइल फोटो – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पहले मां फिर बेटे और बेटी को मारी गोली
मंगलवार की दोपहर किसी बात से नाराज होकर नीरज ने पिस्टल से अपनी मां चंद्रकला के पेट में गोली मार दी। फिर बेटी शुभी के पेट में और बेटे संघर्ष के कमर के निचले हिस्से में गोली मार दी। इसके बाद अपने सिर में गोली मार ली।
युवक की पत्नी और पिता भी घर पर थे, लेकिन उनके पास नहीं गया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल पिस्टल मौके से बरामद कर ली है। पुलिस के मुताबिक पिस्टल का लाइसेंस नहीं है। यह नीरज के पास कहां से आई, इसकी जांच की जा रही है।
young man shot his mother, son and daughter then suicide himself three died in Azamgarh
पत्नी बोली, वह ससुर को पानी देने गई थी
नीरज की पत्नी माधुरी ने बताया कि ससुर कृष्ण कुमार पांडेय मानसिक रूप से बीमार हैं। वारदात के समय वह ससुर को पानी देने गई थी। गोली की आवाज सुनकर जब कमरे से बाहर आई, तब तक नीरज ने खुद को गोली मार ली थी। नीरज सोमवार की शाम वाराणसी से आए थे। वह बच्चों को साथ लेकर जाना चाह रहे थे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button