क्राइमटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशधर्मपंजाबमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्य

ललितपुर पुलिस द्वारा कल गल्ला मंडी रिलायंस पेट्रोल पंप के पास स्थित शराब की दुकान पर फायरिंग और मारपीट के मामले में ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

ललितपुर

ललितपुर पुलिस द्वारा कल गल्ला मंडी रिलायंस पेट्रोल पंप के पास स्थित शराब की दुकान पर फायरिंग और मारपीट के मामले में ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

कोतवाली ललितपुर पुलिस द्वारा 05 नफऱ वांछित अभियुक्त गण को किया गया गिरफ्तार ।

जनपद में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में कोतवाली ललितपुर पुलिस द्वारा कोतवाली ललितपुर पर पंजीकृत मु0अ0स0 746/25 धारा 352,115(2),351(3) BNS व 3(1)द,ध व 3(2)(5क) एससी/एसटी एक्ट के वाँछित अभियुक्तगण 1.रविन्द्र सिंह पुत्र लाल सिंह उम्र करीब 40 वर्ष, 2. सूर्यप्रताप सिंह पुत्र रविन्द्र सिंह उम्र करीब 19 वर्ष निवासी गण नवीन गल्ला मण्डी थाना कोतवाली ललितपुर जिला ललितपुर व मु0अ0सं0 747/2025 धारा 352,115(2),351(3) BNS में वांछित अभियुक्तगण 1.सचिन कोरी पुत्र दयाराम उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम करगन थाना कोतवाली ललितपुर जिला ललितपुर, 2. पंकज कोरी पुत्र सुजान उम्र करीब 21 वर्ष निवासी नवीन गल्ला मण्डी थाना कोतवाली ललितपुर जिला ललितपुर, 3. विक्की कोरी पुत्र विपिन कुमार उम्र करीब- 23 वर्ष निवासी मौहल्ला रामनगर थाना कोतवाली जनपद ललितपुर को मुखविर खास की सूचना पर गिरफ्तार किया गया । अभि0 विक्की कोरी उपरोक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तंमचा 315 बोर मय 01 अदद अवैध जिन्दा व एक अदद अवैध खोखा कारतूस बरामद किया गया, जिसके आधार पर मु0अ0स0 747/25 मे धारा 3/25 ए एक्ट की नियमानुसार बढौत्तरी कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता व उम्र
1-सचिन कोरी पुत्र दयाराम उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम करगन थाना कोतवाली ललितपुर जिला ललितपुर,
2.पंकज कोरी पुत्र सुजान उम्र करीब 21 वर्ष निवासी नवीन गल्ला मण्डी थाना कोतवाली ललितपुर जिला ललितपुर,
3. विक्की कोरी पुत्र विपिन कुमार उम्र करीब- 23 वर्ष निवासी मौहल्ला रामनगर थाना कोतवाली जनपद ललितपुर
4.रविन्द्र सिंह पुत्र लाल सिंह उम्र करीब 40 वर्ष, निवासी नवीन गल्ला मण्डी थाना कोतवाली ललितपुर जिला ललितपुर
5. सूर्यप्रताप सिंह पुत्र रविन्द्र सिंह उम्र करीब 19 वर्ष निवासी नवीन गल्ला मण्डी थाना कोतवाली ललितपुर जिला ललितपुर

बरामदगी का विवरण ———
अभि0 विक्की उपरोक्त के कव्जे से – एक अदद तंमचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कार0 व एक अदद खोखा कार0 बरामद ।

गिरफ्तारी का दिनांक–01.07.2025 समंय बजे

गिरफ्तार करने वाली टीम –
1. अनुराग अवस्थी प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली ललितपुर ।
2. उ0नि0 प्रवीण कुमार त्रिपाठी चौकी प्रभारी मण्डी थाना कोतवाली ललितपुर ।
3. हे0का0 विक्रम सिंह थाना कोतवाली ललितपुर ।
4. का0 अभिषेक कुमार थाना कोतवाली ललितपुर ।
5. का0 राहुल कुमार थाना कोतवाली ललितपुर  ।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button