क्राइमदुनियादेशधर्मपंजाबबिहारमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराज्य

कचरा गाड़ी में मिला महिला का शव

बेंगलुरु मर्डर केस में बड़ा खुलासा

गर्दन से बंधे थे पैर, बोरे में बंद कचरा गाड़ी में मिला महिला का शव, बेंगलुरु मर्डर केस में बड़ा खुलासा

बेंगलुरु में एक महिला का शव कूड़े की गाड़ी से बरामद किया गया है, शव के पैर गर्दन से बंधे थे। पुलिस ने जब शिनाख्त की तो बड़ी बात सामने आई। मामला लिव इन रिलेशनशिप और फिर हत्या की निकला।

बेंगलुरु मर्डर केस में खुलासा

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। शहर के चिकपेट के पास CK अचुकट्टु इलाके में एक कचरा वाहन में महिला का शव बरामद हुआ। शव को एक बड़े बोरे में भरकर फेंका गया था, उसके पैर गर्दन से बंधे थे और फिर बोरे में भरकर उसका शव फेंक दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है और जांच शुरू की तो बड़ा खुलासा हुआ है।

मर्डर केस में बड़ा खुलासा

मृतका का नाम आशा है, जिसकी उम्र 40 साल की है और उसकी हत्या शमशुद्दीन ने की है जिसकी उम्र 33 साल की है। दोनों पिछले डेढ़ साल से मैरिड कपल के तौर पर रह रहे थे। पता ये चला है कि दोनों ही शादीशुदा थे, लेकिन बेंगलुरु में मकान किराए पर लेने से लेकर, सब को बताते थे कि ये दोनों पति पत्नी है।

आरोपी असम का है और आशा बेंगलुरु की निवासी थी। दोनों के बीच में शराब पीने को लेकर झगड़ा हुआ और वह झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि शमसुद्दीन ने महिला की हत्या कर दी। फिर शमसुद्दीन ने आशा की बॉडी अपनी ही गाड़ी में लेकर बीबीएमपी कूड़े के ट्रक में डंप कर दिया। इस मामले में मुख्य आरोपी शमसुद्दीन को बेंगलुरु पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

गला घोंटकर कर दी हत्या

पुलिस के अनुसार, मृतका की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। शव को देखकर स्पष्ट था कि महिला की गर्दन और हाथ बंधे हुए थे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है और उसके बाद शव को बोरे में बंद कर देर रात कहीं से लाकर कचरा वाहन में डाल दिया गया।

यह मामला तब सामने आया जब BBMP के सफाई कर्मचारी नियमित कचरा एकत्र कर रहे थे। उन्हें बोरे से बदबू आई और शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बोरे के अंदर महिला का शव मिला। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिसमें एक संदिग्ध ऑटो रिक्शा घटनास्थल की ओर जाता दिखाई दे रहा है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button