क्राइमदुनियादेशधर्मपंजाबबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

लितपुर में महिला होमगार्ड के घर चोरी:किराएदार समेत दो मकानों से सोना, चांदी और 1.76 लाख नकदी ले उड़े

lalitpur

लितपुर में महिला होमगार्ड के घर चोरी:किराएदार समेत दो मकानों से सोना, चांदी और 1.76 लाख नकदी ले उड़े

ललितपुर के वसुंधरा कालोनी में चोरों ने महिला होमगार्ड और उनकी किराएदार के मकान को निशाना बनाया। चोर दोनों मकानों से करीब 4.5 किलो चांदी, सोने के गहने और 1.76 लाख रुपए की नगदी ले गए।

महिला होमगार्ड कल्पना संज्ञा रविवार को अपने पुराने मकान में आई थीं। उनकी किराएदार आशा जैन भी घर में ताला लगाकर भाई के घर चली गई थीं। सोमवार को जब कल्पना वापस लौटीं तो मकान का ताला टूटा मिला। अंदर का सामान बिखरा हुआ था।

कल्पना के घर से चोर 350 ग्राम चांदी की पायल-बिछिया, एक तोला सोने की अंगूठी और 26 हजार रुपए नगद ले गए। किराएदार आशा जैन के कमरे से 4 किलो चांदी की बजनी ईंट, आधा किलो चांदी की पायल-बिछिया, सोने के दो मंगलसूत्र, दो सोने की अंगूठियां और डेढ़ लाख रुपए नगद चोरी हुए।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली सदर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button