
दुष्कर्म के अभियुक्त को बार पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
बार। थाना बार पुलिस द्वारा गुरूवार को दुष्कर्म के अभियोग में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।
मुखबिर की सूचना पर बार पुलिस ने दोपहर करीब बारह बजे सेमरा बुजुर्ग तिराहे पर घेराबंदी कर नगारा गांव निवासी वांछित अभियुक्त अभिषेक लिटौरिया को पकड़ लिया व वैधानिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजीव धामा, हेड कांस्टेबल केहरी प्रताप सिंह व कांस्टेबल कुलदीप कुमार शामिल रहे।