विधानसभा क्षेत्र स्तरीय बीएलओ प्रशिक्षण का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
भारत निर्वाचन आयोग

विधानसभा क्षेत्र स्तरीय बीएलओ प्रशिक्षण का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
—
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन नामावली को त्रुटी रहित हेतु बीएलओ की क्षमताओं के विकास हेतु बूथ लेवल अधिकारी के लिये राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र स्तरीय बीएलओ प्रशिक्षण का आयोजन 14 जुलाई 2025 तक प्रति दिवस अधिकतम 50 बीएलओ के मान से जनपद पंचायत अशोकनगर के सभाकक्ष में आयोजित किया जा रहा है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य सिंह द्वारा बीएलओ प्रशिक्षण केन्द्र का बुधवार को निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि प्रशिक्षण को सभी बीएलओ गंभीरता के साथ ग्रहण करें, जिससे आने वाले समय में किसी प्रकार की त्रुटि न हो सके। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण ले रहे बीएलओ की जो भी शंका हो,उन शंकाओं का मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण में समाधन कर दूर किया जाए।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स श्री मोनेश जैन एवं श्री सचिन शर्मा शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज अशोकनगर द्वारा समस्त बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम 04 सेशन में विभाजित किया है।सेशन 01 में विधिक प्रावधान एवं निर्वाचक नामावली प्रक्रिया, सेशन 02 में रोल प्ले फार्मों को भरना तथा केश स्टडीज, सेशन 03 में बीएलओ एप एवं फार्म भरने के अभ्यास का आंकलन, सेशन 04 में शंका समाधान किया जाता है। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री बृजबिहारीलाल श्रीवास्तव एवं तहसीलदार श्री भारतेन्दु यादव उपस्थित रहे।
विज्ञापन