
Kasganj में 9 बच्चों की मां ने प्रेमी संग पति को मारा, ऐसे ली जान, सुनकर सन्न रह जाएंगे! 
यूपी के कासगंज में बीते दिनों नौ बच्चों की मां रीना के, प्रेमी हनीफ के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने का एक मामला सामने आया था, जिसपर अब पुलिस ने नकेल कस दी है और आरोपी रीना और उसके प्रेमी हनीफ को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को पुलिस ने दरियावगंज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने इनसे जान लेने की वजह पूछी, तो उन्होंने बताया कि उनके प्रेम संबंध में बाधा बनने पर दोनों ने रतिराम की हत्या की थी। गौरतलब है कि, वारदात के बाद दोनों भाग गए थे और बार-बार लोकेशन बदलने के कारण पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहे थे। पुलिस ने दोनों को अब जेल भेज दिया है। बताते चले कि,कासगंज में पटियाली के भरगैन कस्बे में 22 जून को ट्यूबवेल की हौज में रतिराम की लाश सड़ी-गली हालत में मिली थी।
वही, पुलिस की जांच के बाद आरोपी पत्नी रीना ने खुलासा किया कि वो हनीफ से प्यार करती है। जिसका रतिराम अक्सर विरोध किया करता था। शराब पीकर झगड़ा करता था। एक साल पहले से वह प्रेमी हनीफ के साथ मिलकर रतिराम की हत्या का प्लान बना रही थी। 18 जून की रात इसी के तहत रीना ने हनीफ के साथ मिलकर रतिराम की हत्या कर दी। साथ ही प्रेमी हनीफ में अपने कबूलनामे में कहा कि- उसने हत्या के दौरान दांतों से रतिराम की नाक काट ली। इससे उसके कपड़ों पर खून लग गया। जिसे उसने खेत में ही गड्ढा खोदकर दबा दिया। फिर लाश को ट्यूबवेल की हौज में फेंककर दोनों फरार हो गए थे। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर खून से सने कपड़े खेत से बरामद कर लिए हैं।