महरौनी-नाराहट मार्ग पर पुलिया ढही, पहली बारिश में ही करोड़ों की सड़क की खुली पोल,
महरौनी-नाराहट

महरौनी-नाराहट मार्ग पर पुलिया ढही, पहली बारिश में ही करोड़ों की सड़क की खुली पोल,
ललितपुर । जनपद ललितपुर में प्रकृति की पहली ही बारिश ने जिले के बहुचर्चित महरौनी-नाराहट रोड की गुणवत्ता की पोल खोल दी। करोड़ों रुपये की लागत से बनी यह सड़क पटैरिया नरवा के आगे उस समय सवालों के घेरे में आ गई जब तेज बारिश के चलते नई बनी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गयी।स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिया के नीचे की मिट्टी धंसने के बाद कुछ ही घंटों में उसका ढांचा धराशायी हो गया। घटनास्थल पर गड्ढा और बहते पानी ने यातायात को बाधित कर दिया । सड़क निर्माण पर करोड़ों खर्च करने के बावजूद उसका एक बारिश भी न झेल पाना, निर्माण कार्य में भारी घोटाले और लापरवाही की आशंका को जन्म देता है। ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि जब पुलिया इतनी कमजोर थी, तो इसका निर्माण किस मानक के आधार पर हुआ ।फिलहाल सड़क पर आवागमन चालू है, लेकिन भारी वाहनों के निकलने में जोखिम बना हुआ है। प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, जबकि क्षेत्रीय जनता सड़क और पुलिया निर्माण की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रही है।
विज्ञापन