37.91 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी आरओ,एआरओ की परीक्षा एसपी ने लगातार भ्रमण कर केन्द्रों पर देखी सुरक्षा व्यवस्था
ललितपुर

37.91 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी आरओ,एआरओ की परीक्षा
एसपी ने लगातार भ्रमण कर केन्द्रों पर देखी सुरक्षा व्यवस्था
ललितपुर । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा0) परीक्षा रविवार को ललितपुर के ग्यारह केन्द्रों पर शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न हुयी। डीएम अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक की बेहद सटीक कार्ययोजना और अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था के चलते प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुयी। केन्द्रों पर मौजूद स्टाफ द्वारा अभ्यर्थियों की जांच की गयी। जांच के दौरान पुरुष अभ्यर्थियों से घड़ी, चैन के साथ हाथ में बंधा कलावा भी उतरवाया गया तो वहीं महिला अभ्यर्थियों से कान की बाली, बिछिया और सोने-चांदी के आभूषणों को भी उतरवाया गया। मुख्य गेट से चैकिंग के उपरान्त सभी अभ्यर्थी केन्द्र में बने कक्षों में पहुंचे, जहां उन्होंने निर्धारित समय से परीक्षा शुरू की। वहीं पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ,अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह अपनी टीम के साथ विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।जिला प्रशासन द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 11 केन्द्र बनाये गये थे। इनमें जीआईसी ललितपुर में कुल अभ्यर्थी 480 के सापेक्ष 177 परीक्षार्थी उपस्थित हुये, जबकि 163 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। नेमवि पार्ट-1 में कुल अभ्यर्थी 384 के सापेक्ष 163 परीक्षार्थी उपस्थित हुये, जबकि 221 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। नगर पालिका इण्टर कॉलेज में कुल अभ्यर्थी 384 के सापेक्ष 151 परीक्षार्थी उपस्थित हुये, जबकि 233 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय में कुल अभ्यर्थी 384 के सापेक्ष 148 परीक्षार्थी उपस्थित हुये, जबकि 236 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। श्री वर्णी जैन इण्टर कॉलेज में कुल अभ्यर्थी 384 के सापेक्ष 158 परीक्षार्थी उपस्थित हुये, जबकि 226 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। जीजीआईसी में कुल अभ्यर्थी 480 के सापेक्ष 207 परीक्षार्थी उपस्थित हुये, जबकि 273 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। नेमवि पार्ट-2 में कुल अभ्यर्थी 384 के सापेक्ष 144 परीक्षार्थी उपस्थित हुये, जबकि 240 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। डॉन बास्को एकेडमी में कुल अभ्यर्थी 384 के सापेक्ष 153 परीक्षार्थी उपस्थित हुये, जबकि 153 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। संस्कार बैली एकेडमी मसौराकलां में कुल अभ्यर्थी 384 के सापेक्ष 136 परीक्षार्थी उपस्थित हुये, जबकि 136 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। एसडीपीएस इण्टरनेशनल स्कूल में कुल अभ्यर्थी 384 के सापेक्ष 138 परीक्षार्थी उपस्थित हुये, जबकि 246 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पहलवान गुरूद्दीन पब्लिक स्कूल पनारी में कुल अभ्यर्थी 384 के सापेक्ष 99 परीक्षार्थी उपस्थित हुये, जबकि 285 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार कुल अभ्यर्थी 4416 के सापेक्ष 1674 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 2742 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। कुल उपस्थित परीक्षार्थियों का आंकड़ा 37.91 प्रतिशत रहा।
विज्ञापन