शिकायतों के शत-प्रतिशत निस्तारण में झांसी रेंज ने चौथी बार प्राप्त किया प्रथम स्थान”
ललितपुर

शिकायतों के शत-प्रतिशत निस्तारण में झांसी रेंज ने चौथी बार प्राप्त किया प्रथम स्थान”
(ललितपुर ।मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन द्वारा संचालित जनसुनवाई समन्वय शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) में माह जून 2025 की मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट प्राप्त होने पर * पुलिस उपमहानिरीक्षक, झांसी केशव कुमार चौधरी ने बताया गया कि आईजीआरएस, जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर माह जून 2025 में जो शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये उनका शासन की मंशानुरूप नियत समय में विधिक निस्तारण किया गया । प्रदेश के परिक्षेत्रों की रैकिंग में झांसी परिक्षेत्र ने वर्ष में चौथी बार प्रथम रैंक प्राप्त की है* साथ ही परिक्षेत्र के जनपद ललितपुर ने भी उत्तर प्रदेश के जनपदों की रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया l डी.आई.जी.ने प्रभारी आई.जी.आर.एस./ सीसीटीएनएस उ0नि0 राजेश सिंह, रेंज कोर्डिनेटर विमल कुमार श्रीवास्तव, मु०आ० देवेन्द्र प्रताप सिंह एवं श्रीमती प्रियंका गुप्ता कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए को प्रोत्साहन हेतु नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है । पुलिस अधीक्षक ललितपुर को आई.जी.आर.एस. शाखा , ललितपुर में कार्य कर रहे अधिकारी एवं कर्मचारीगण के उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने हेतु निर्देशित किया ।
विज्ञापन