मध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

एसपी ने गूगल मीट के जरिए की कानून व्यवस्था की समीक्षा

राजपत्रित अधिकारियों, थाना, शाखा व चौकी प्रभारियों को दिए दिशा निर्देश

  • एसपी ने गूगल मीट के जरिए की कानून व्यवस्था की समीक्षा

राजपत्रित अधिकारियों, थाना, शाखा व चौकी प्रभारियों को दिए दिशा निर्देश

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक, मो० मुश्ताक द्वारा गूगल मीट के माध्यम से जनपद के समस्त राजपत्रित अधि0/थाना/शाखा प्रभारियों के साथ अपराध एवं कानून-व्यवस्था व आगामी त्यौहार के सम्बन्ध में जूम मीटिंग कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । मीटिंग के बिन्दु निम्नवत हैं। समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि सावन माह के दृष्टिगत अपने -अपने क्षेत्रों के सम्भ्रान्त व्यक्तियों एवं धर्मगुरुओं से संवाद स्थापित कर, पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित कर शासन के आदेशों-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु निर्देंशित किया गया। सावन माह के दौरान कांवड यात्रा के दृष्टिगत तथा मन्दिरों/शिवालयों में पर्याप्त पुलिस बल लगाकर त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। लूट/डकैती/नकबजनी /चोरी/झपटमारी के अपराधों से सम्बन्धित, विशेष अभियान चलाकर अपराधियों का सत्यापन करने व घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही कराने तथा रात्रि में प्रभावी रूप से चेकिंग/गस्त करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक थाना क्षेत्र में शराब के ठेको/ढाबों/हाईवे पर अधिक से अधिक संख्या में गुणवत्तापूर्ण सीसीटीवी कैमरे लगवाने तथा उनकी चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया । समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को दिवसीय अभियान चलाकर किरायेदारों का सत्यापन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।आईजीआरएस पोर्टल/जनसुनवाई पर प्राप्त शिकायतो की प्रतिदिन समीक्षा कर, उनका उचित, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराकर आवेदक की समस्या का शत-प्रतिशत निराकरण कराना सुनिश्चित करें तथा शिकायतकर्ता से शत -प्रतिशत फीड बैक लेना सुनिश्चित करें। आगामी पंचायती चुनाव के दृष्टिगत समस्त सीओ व थाना प्रभारी अपने – अपने थाना क्षेत्रों में जनचौपालों का आयोजन करें तथा आसामाजिक प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें । अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने के लिये समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । अवैध शस्त्रों , अवैध शराब निर्माण व बिक्री, जुआ, सट्टा आदि प्रकार के अवैध कार्य में प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें । लम्बित विवेचनाओं का गुणदोष के आधार पर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया । जनपद में वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने रखने हेतु समस्त थाना प्रभारी/यातायात प्रभारी प्रतिदिन बिना नम्बर प्लेट वाहनों की प्रभावी चैकिंग करने तथा वाहनों में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी बैठाने, हेलमेट/सीट बेल्ट का उपयोग न करने वाले तथा रोड़ पर स्टंटबाजी करने वाले वाहन चालको /स्वामियों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।

विज्ञापन

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button