टॉप न्यूज़दुनियादेशमध्य प्रदेशयुवाराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़

जिले में अतिवर्षा एवं बाढ़ से निपटने के लिए सभी तैयारियां रखें पूर्ण- प्रभारी मंत्री श्री शुक्‍ला बाढ़ आपदा एवं राहत ,जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित

ashoknagar

जिले में अतिवर्षा एवं बाढ़ से निपटने के लिए सभी तैयारियां रखें पूर्ण- प्रभारी मंत्री श्री शुक्‍ला
बाढ़ आपदा एवं राहत ,जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित

वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए जिले में अतिवर्षा एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ से निपटने के लिए सभी आवश्‍यक तैयारियां पूर्ण रखी जाए। जिससे बाढ़ संबंधी सूचना पर समय पर राहत एवं बचाव के कार्य किये जा सके। यह निर्देश मध्‍यप्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में बाढ़ आपदा एवं राहत तथा जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में प्रभारी मंत्री श्री शुक्‍ला ने निर्देश दिए कि जिले में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का प्रशासन द्वारा जो चिन्‍हाकंन किया गया है,उन क्षेत्रों की वर्षा के दौरान विशेष निगरानी में रखा जाए। बाढ़ की स्थिति में इन स्थानों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों में पहुचाने,उनके ठहरने के लिए राहत शिविरों की व्यवस्था करने, उन्हें बाढ़ से बचाव संबंधी तैयारियां रखी जाए। उन्‍होंने नदियों के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जाए तथा जल स्तर खतरे के निशान पर पहुचने की संभावना होने पर कन्ट्रोल रूम को सूचित किया जाए। जलाशयों में नियंत्रित रूप से जल निकासी के प्रयास किए जाएं जिससे बाढ़ की स्थिति नहीं निर्मित हो। ऐसे दुर्गम क्षेत्र जहां बाढ़ की स्थिति में नहीं पहुचा जा सकता है वहां पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामगी, पेयजल व्यवस्था, जीवन रक्षक दवाईयां पर्याप्त मात्रा में पहले से ही उपलब्ध करा दी जाएं। ऐसे क्षेत्र जो बाढ़ के पानी से घिर जाते हैं उन क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध कराने हेतु पेयजल स्त्रोतों का चिन्हांकन तथा आवश्यकता पड़ने पर पेयजल पहुंचाने की व्यवस्था कर ली जाए। बाढ़ नियंत्रण हेतु जिले में समस्त बाढ़ बचाव सामग्री जैसे मोटर वोट, नार्वे आदि की सूची तैयार की जाए तथा उनके दूरभाष नंबर एवं पते रखे जाएं। प्रशिक्षत चालकों एवं गोताखोरों की सूची भी तैयार रखी जाए। बाढ़ एवं अतिवृष्टि के समय नगरीय क्षेत्रो में ऐसे बस्तियां जो नदी नालों के किनारे तथा निचले क्षेत्रों में अनाधिकृत रूप से बसी हैं तथा बाढ़ से जल स्तर बढ़ने पर बाढ़ आने की संभावना में ऐसी बस्तियों बसे लोगों को पूर्व से सूचित कर दिया जाए जिससे उन्हें वैकल्पिक स्थानों पर पहुंचाया जा सके। चिन्हित जीर्णशीर्ण मकानों एवं भवनों को गिराये जाने की कार्यवाही की जाए। बाढ़ एवं अतिवृष्टि के समय जलमग्न सड़कों एवं पुलियों से वाहन चालक अपने जोखिम पर पार करने का प्रयास करते हैं इन स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाए जांए तथा बैरियल स्थापित किए जाएं।
बैठक में प्रभारी मंत्री श्री शुक्‍ला ने कहा कि जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यो को समय पर पूर्ण कराया जाए। नल जल योजना अंतर्गत डाली जाने वाली पाईप के लिए सड़कों की खुदाई की जाती है,उन सड़कों का मरम्‍मत कार्य पाईप लाईन डालने के उपरांत संबंधितों द्वारा कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्‍होंने राजघाट समूह जल प्रदाय योजना के कार्यो की प्रगति की विस्‍तार से समीक्षा कर आवश्‍यक निर्देश दिए गए।
बैठक में कलेक्‍टर श्री आदित्‍य सिंह द्वारा जिले में अतिवर्षा एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई सभी आवश्‍यक तैयारियों के संबंध में विस्‍तार से जानकारी दी। उन्‍होंने बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम,जिला स्‍तरीय नियंत्रण समिति,बाढ उन्‍मुख क्षेत्रों,नदियां,तालाब एवं बांध,आपातकालीन कार्यवाहियां,चिकित्‍सा दल एवं सेवाएं,खण्‍ड स्‍तरीय दलों का गठन,सुरक्षित स्‍थलों का चिन्हिकंन,आपदा प्रबंधन हेतु उपलब्‍ध सामग्री के बारे में विस्‍तार से बताया।
बैठक में भाजपा जिला अध्‍यक्ष श्री आलोक तिवारी,नगरपालिका अध्‍यक्ष श्री नीरज मनोरिया,पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार जैन,मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन,अपर कलेक्‍टर श्री मुकेश कुमार शर्मा,संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री आर.बी.सिण्‍डोस्‍कर,डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री इसरार खान,समस्‍त सीईओ जनपद सहित जनप्रनिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button