शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश निरंतर हो रहा है अग्रसर–प्रभारी मंत्री श्री राकेश शुक्ला ‘प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना’ से जिले के 1285 छात्र-छात्राएं लाभान्वित हुए
ashoknagar

शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश निरंतर हो रहा है अग्रसर–प्रभारी मंत्री श्री राकेश शुक्ला
‘प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना’ से जिले के 1285 छात्र-छात्राएं लाभान्वित हुए
—
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा शुक्रवार को ‘प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना’ अंतर्गत राज्य स्तरीय कार्यक्रम से विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय करने हेतु सिंगल क्लिक के माध्यम से मेधावी विद्यार्थियों जिनके कक्षा 12 वीं में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त हुए है उनके खातों में 25 हजार रूपये की राशि का अंतरण किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अशोकनगर में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 1285 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को 25000 रूपये की राशि का अंतरण किया गया। प्रभारी मंत्री द्वारा इस दौरान प्रतीकात्माक रूप से 10 छात्र-छात्राओं को लेपटॉप हेतु 25 हजार रूपये की राशि का चेक प्रदान किये गये।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ रहा है। प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को अपने उज्जबल भविष्य के लिये सरकार हरसंभव मदद कर रही है। मेधावी बच्चों को प्रोत्साहन के रूप में लेपटॉप खरीदने हेतु 25 हजार रूपये की राशि दी गई है। उन्होंने कहा कि मेधावी विद्यार्थी लगातार नई ऊचाईयों को छूएं यही हमारी शुभकामनाएं है। जिले के सभी स्कूलों के शिक्षक एवं विद्यार्थी और मेहनत कर आगामी सत्र में बेहतर परिणाम लाकर जिले के नाम एवं प्रदेश का नाम रोशन करें। बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में और मेहनत करके आगे बढे। शासन, प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में युवा पीढ़ी को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। युवाओं के सुनहरे भविष्य को संवारने के लिए उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने हेतु संदीपनि विद्यालय संचालित किए गए हैं। इन विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा रही है।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीरज मनोरिया ने कहा कि प्रतिभाशाली बच्चों के लिये सरकार संवेदनशील होकर हर स्तर पर सहयोग कर रही है। साथ ही मेधावी छात्र छात्राओं को लेपटॉप के लिये राशि दी जा रही है।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री आलोक तिवारी ने कहा कि राष्ट्र की उन्नति का पैमाना शिक्षा होती है। शिक्षा ही अच्छा नागारिक बनाती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा नई शिक्षा नीति को सुदृण कर छात्र छात्राओं को सुंदर भविष्य के लिये बेहतर कार्य किये है। बच्चो में शिक्षा
के प्रति अलख जगाने के लिये उन्हे प्रोत्साहन स्वरूप लेपटॉप की राशि दी जा रही है।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण
कुशभाऊ अंतर्राष्ट्रीय सभागार भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थितजनों द्वारा कार्यक्रम को देखा एवं सुना गया।
प्रभारी मंत्री द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को बांटे प्रतीकात्मक चेक
प्रभारी मंत्री श्री राकेश शुक्ला द्वारा प्रतिभाशाली 10 छात्र-छात्राओं ध्रुव नामदेव,उमंग नामदेव,विशेष प्रजापति,कनिष्क प्रजापति शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अशोकनगर,निकिता यादव,अमूल्य शर्मा,अंशिका जैन शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदेरी, नंदनी रघुवंशी ब्राइट मॉडल स्कूल अशोकनगर तथा दिलीप केवट शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कदवाया को 25-25 हजार रूपये की राशि का प्रतिकात्मक चेक प्रदाय किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री आलोक तिवारी,नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीरज मनोरिया,कलेक्टर श्री आदित्य सिंह,पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार जैन,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन,अपर कलेक्टर श्री मुकेश कुमार शर्मा,संयुक्त कलेक्टर श्री आर.बी.सिण्डोस्कर,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश चौधरी,सांसद प्रतिनिधि श्री हरिओम नायक,भाजपा जिला मंत्री मनोज शर्मा सहित जनप्रतिनिधिगण,शिक्षकगण एवं बडी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।