टॉप न्यूज़दुनियादेशयूपीराज्यलोकल न्यूज़

ब्रेकिंग ललितपुर महरौनी पुलिस ने 56 किलो अवैध गांजे के साथ पकड़े चार व्यक्ति,झांसी निवासी व्यक्तियों को पकड़ा गया,बाहर से लाए गांजे को झांसी सहित आस पास के इलाके में बेचते थे अवैध गांजा

महरौनी

14 लाख रुपए कीमत का अवैध गांजा महरौनी पुलिस ने चार गांजा तस्करों के पास से दबोचा, पकड़े गए तस्करों में ध्रुव सिंह पुत्र कोशल किशोर निवासी ग्राम देवरा थाना चिरगावं, हर्षवर्धन योगी उर्फ छोटू पुत्र दिलीप कुमार निवासी मुहल्ला तकियापुरा कस्बा व थाना चिरगावं जिला झांसी, यश चौरसिया पुत्र राकेश चौरसिया निवासी प्रीतमपुर कालोनी गुढा थाना माधवगंज जिला ग्वालियर, कैलाश राय पुत्र भवानीदीन राय निवासी ग्राम पचेर थाना कुडीला जिला टीकमगढ के है। जिनके पास से 56.085 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि साहब हम लोगों का एक संगठित गिरोह है। हम लोग अवैध गांजे को खरीदकर लाते हैं तथा झांसी व अन्य जनपदों में बेचते हैं, जिससे बहुत सारा मुनाफा कमाते हैं, जिसको आपस मे बराबर बराबर बांट कर, अपने ऐशो – आराम में खर्च करते है यह अवैध गांजा हावड़ा पश्चिम बंगाल से खरीदकर लाये थे और इसे बेचने के लिये जा रहे थे हम लोगो अवैध गांजे को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिये इसी गाड़ी का प्रयोग करते हैं, जिसकी नम्बर प्लेट को बदलते रहते हैं जिससे कि पुलिस हमे पकड़े न सके, साहब यह गांजा हम लोग बेचने के लिये जा रहे थे लेकिन आप लोगो ने हमे पकड़ लिया। साहब हमें माफ कर दीजिये

अवैध गांजे की तस्करी में प्रयुक्त एक मारूती बलैनो कार, 6 मोबाइल फोन तथा जामा तलाशी में कुल 4520/- रुपये को भी किया गया बरामद है

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button