Uncategorized

स्टेशन के पास दो पक्षों में जमकर हुयी मारपीट

Lalitpur

स्टेशन के पास दो पक्षों में जमकर हुयी मारपीट

ललितपुर । देवगढ़ जाने वाले मार्ग पर रेलवे स्टेशन के समीप दो गुटों के बीच जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थर बरसाए और लात-घूंसे चलाए। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जानकारी के अनुसार, यह विवाद आज दोपहर में हुआ। अभी तक विवाद का सटीक कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक किसी छोटी बात पर कहासुनी ने इतना विकराल रूप ले लिया। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे युवक एक-दूसरे पर पत्थर फेंक रहे हैं और एक-दूसरे को पीट रहे हैं। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। हालांकि, तब तक कुछ लोग मौके से फरार हो चुके थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी है।और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कह रही है। इस घटना से इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।

विज्ञापन

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button