घर-घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने, जल्द पूरा करायें विद्युतीकरण का कार्य: जिलाधिकारी
Lalitpur

घर-घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने, जल्द पूरा करायें विद्युतीकरण का कार्य: जिलाधिकारी
ललितपुर । जनपद में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत क्रियान्वित 15 ग्राम समूह पेयजल योजनाओं में विद्युत कनेक्शन एवं विद्युत आपूर्ति की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक कर त्वरित गति से विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कराते हुए घर-घर तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत राजीव कालरा को मसौरा सिंधवाहा ग्राम समूह पेयजल योजना के कुरैरा, किसरदा एवं बिल्ला मोगान योजना के भौरट बांध में स्थित इंटेक बेल को स्वतंत्र ऊर्जाकृत करने हेतु शीघ्र निर्देशित किया। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि कुरैरा, किसरदा एवं बिल्ला मोगान योजना के भौरट बांध में स्थित इंटेक बेल को स्वतंत्र विद्युत कनेक्शन 29 जुलाई 2025 तक ऊर्जाकृत कर दिया जायेगा। धौर्रा बालाबेहट ग्राम समूह पेयजल योजना के इंटेक बेल एवं डब्लू0टी0पी0 को 10 अगस्त 2025 तक ऊर्जाकृत करने हेतु अवगत कराया। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत द्वारा जिलाधिकारी को आश्वासन दिया गया कि धौर्रा बालाबेहट ग्राम समूह पेयजल योजना के मुडारी, बालाबेहट, डुंगरिया, चन्देरा को 15 अगस्त 2025 तक स्वतंत्र ऊर्जाकृत कर दिया जायेगा।
विज्ञापन