सोने के जेवरात व नकदी लेकर पुत्री गायब
Lalitpur

सोने के जेवरात व नकदी लेकर पुत्री गायब
ललितपुर । सिटी चौकी क्षेत्रांतर्गत एक मोहल्ला में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि उसकी 25 वर्षीय पुत्री जो कि एलआईसी ऑफिस के सामने इलाइट चौराहा स्थित ट्रेंडस मॉल पर विगत तीन-चार वर्षों से कार्यरत थी। तभी ट्रेंडस मॉल से एक फोन आया कि उसकी पुत्री मॉल से कहीं चली गयी है, तब उसने पुत्री के मोबाइल पर फोन लगाया तो नम्बर बंद आ रहा है। जब वह मॉल पहुंचा तो वहां सुबह 10.15 बजे तबियत खराब बताकर अवकाश लेकर चली गयी और अपने साथ बैग, सामान व मोबाइल आदि ले गयी। पीडि़त ने बातया कि उसकी पुत्री को उसने अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड पर खोजा, लेकिन फिर भी उसका पता नहीं चला। उसकी पुत्री एक से दो लाख रुपये, सोने के जेवरात आदि अपने साथ ले गयी है। पिता ने आशंका जाहिर की कि उसकी पुत्री को कोई लड़का बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है या फिर षडय़ंत्र के तहत उसका अपहरण किया गया है। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 87 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी
विज्ञापन ।
Full Aviator game review – gameplay, tips, payouts